दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, नुकसान की कोई खबर नहीं

देहरादून 24 जनवरी। आज दोपहर ढाई बजे के करीब दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर आ रही है कि एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग सहमे हुए हैं। वर्ष 2023 का यह तीसरा झटका है।

भूकम्प का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। रियक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है। उत्तराखंड में भी पहाड़ से लेकर मैदान तक झटके महसूस किए गए हैं । भूकंप के इतने तेज झटके थे कि लोग घरों से बाहर निकल गए फिलहाल अभी भूकंप से नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
दिल्ली एनसीआर में भी तेज झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल कर आये। दफ्तरों से भी लोग बाहर आए। भूकंपका केंद्र नेपाल बताया गया है। हरियाणा में भी लोग भूकम्प से सहमे हुए हैं।