लापता विवाहिता को मित्र के साथ बड़ोदरा गुजरात से सकुशल किया बरामद
टिहरी गढ़वाल 3 जनवरी । घनसाली पुलिस ने विगत दिनों से लापता एक शादीशुदा महिला को उसके मित्र के साथ बडोदरा गुजरात से बरामद किया है।
बता दें कि वादी श्री भगवान सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम म्यार पट्टी आरगढ तहसील बालगंगा जनपद टिहरी गढवाल द्वारा राजस्व थाना गोना तहसील बालगंगा में दिनांक 16.12. 2022 को आकर बताया कि मैंने अपनी पुत्री मकानी देवी का विवाह पिछले साल 2021 में धीरेन्द्र सिंह रावत के साथ किया था जो कुछ दिन पहले ही अपने मायका ग्राम म्यार में आई थी जो कि दिनांक 11.12.2022 को बिना बताये कही लापता हो गई है जिसके संबंध में राजस्व थाना गोना तहसील बालगंगा पर मु0अ0सं0 03/2022 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था।
जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के आदेश के क्रम में उक्त अभियोग वास्ते विवेचना व तलाश लापता हेतु थाना घनसाली पर दिनांक 19.12.2022 को प्राप्त हुआ।
प्राप्त आदेश के क्रम में थाना घनसाली पुलिस द्वारा विवेचना ग्रहण कर लापता की तलाश हेतु सार्थक प्रयास करते हुए सी.आई.यू टिहरी की मदद से लापता श्रीमती मकानी देवी की गहन पतारसी सुरागरसी करते हुए आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को थाना घनसाली पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ लापता श्रीमति मकानी देवी उम्र 21 वर्ष को मकान न.52 तरुण नगर छानी जगतनगर थाना फतेहगंज बड़ोदरा गुजरात से सकुशल बरामद किया गया ।
बरामद शुदा लापता श्रीमती मकानी देबी द्वारा बताया गया कि वह अपनी मर्जी से गुजरात में नौकरी करने के लिए आयी है एंव अपने मित्र के साथ यहां रह रही है तथा अब उसने अपने मायके व ससुराल जाने से इंकार कर गुजरात में ही रहकर नौकरी करने के लिए बताया जा रहा है । बरामद शुदा गुमशुदा को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद कुमार , कॉन्स्टेबल शुभकरण, इंदु रानी थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल शामिल थे।