Ad Image

हर मजहब का सम्मान करना नव वर्ष का संकल्प- एडवोकेट निबरास अहमद

हर मजहब का सम्मान करना नव वर्ष का संकल्प- एडवोकेट निबरास अहमद
Please click to share News

फरीदाबाद.2 जनवरी। सुनील कुमार जांगड़ा। एडवोकेट निबरास अहमद ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व देश प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया कि हम सब यह संकल्प लें कि हम सब एक दूसरे के मजहब का सम्मान करें आदर करें उसके महत्व व उसकी महत्ता को समझे क्योंकि कोई भी मजहब झूठ बोलना नहीं सिखाता किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं सिखाता किसी पर अत्याचार करना नहीं सिखाता इसलिए प्रत्येक धर्म एक इत्र का काम करता है और एक दूसरे का मान सम्मान करना एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना सबसे बड़ी पूजा व इबादत है इंसानियत के धर्म को निभाना ही सबसे बड़ा फर्ज है।

इस प्रकार यह पैगाम हम एक दूसरे को दें ऐसा व्यवहार करने से आपस में भाईचारा व प्यार कायम होगा राष्ट्रीय प्रगति के नए रास्ते बनेंगे हमारे देश की संस्कृति आगे बढ़ेगी विभिन्नता में एकता का जो स्वरूप है पूरा विश्व यह मानने के लिए बाध्य हो जाएगा कि भारत एक ऐसा मुल्क है जहां सभी धर्मों के लोग बसते हैं और विभिन्नता की एकता की भावना पूरी दुनिया के अंदर फैल जाएगी इसी के साथ देश का प्रत्येक नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता व साधन संपन्न व्यक्ति यह संकल्प लें कि हम देश में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे उनको आर्थिक रूप से कपड़े या वस्त्र देकर जो भी किसी प्रकार की उनकी जरूरतों की चीजें हैं उनको पूरा करेंगे ताकि कभी भी हमारे देश में रहने वाले लोगों को यह महसूस ना हो कि वह अकेले हैं या उनके साथ में कोई नहीं है। खास तौर पर इस सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करें जो भी लोग सड़क पर या पेड़ों के नीचे अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं हम उन बेसहारा लोगों का सहारा बने यही पैगाम सच्चा संकल्प होगा यही नववर्ष का संदेश है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories