स्वर्गीय एचएस खत्री मेमोरियल रस्साकशी प्रतियोगिता 26 फरवरी को

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे पुरस्कार वितरण
श्रीनगर गढ़वाल 16 फरवरी। स्वर्गीय एचएस खत्री मेमोरियल रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 फरवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में होगा।
जानकारी देते हुए देवलगढ़ क्षेत्र की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि स्वर्गीय एचएस खत्री की स्मृति में ब्लॉक स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 फरवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सुबह ठीक 10:30 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की पत्नी डॉक्टर दीपा रावत करेंगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे।
श्री उनियाल ने बताया कि इस रस्साकशी प्रतियोगिता में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखंड के कई गांव के लोग उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं, प्रतियोगिता दिनभर चलेगी शाम को ठीक 4:00 बजे समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न एवं सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार वितरण करके क्षेत्रीय जनता को आशीर्वाद देंगे।
राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री उनियाल ने यह भी बताया कि महिला शिक्षा मंत्री डॉ दीपा रावत एवं सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल देवलगढ़ एवं राजराजेश्वरी मंदिर के दर्शन भी करेंगे।