Ad Image

साइबर सैल ने वापस कराई ठगी की रकम

साइबर सैल ने वापस कराई ठगी की रकम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 मई 2023। साइबर क्राईम सैल टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ,पीडीतो के साथ साईबर ठगी व गलती से ट्रांसफर की गई कुल 04 प्रकरण में सम्पुर्ण धनराशि कुल 1,03,604/-रुपये पीड़ित के खातों वापस करायी गयी।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक
ऑपरेशन महोदय श्रीमती अस्मिता ममगाईं के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल टिहरी श्री देवेन्द्र रावत मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी सम्बन्धित बैंक को पत्राचार कर बैंक नोडलों से उक्त ट्रांसफर की गयी धनराशि को वापिस कराने हेतु पत्राचार किया गया जिसके परिणामस्वरुप जिसके क्रम में आवेदको को धनराशि वापस करायी गयी ।

(1) आवेदक गोपाल सिंह राणा निवासी मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल द्वारा गलती से अन्य खाते में ₹19,750 की धनराशि ट्रांसफर की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 19,750/-रुपये वापिस कराये गये ।

(2) आवेदक रितेश जोशी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढलाल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड का OTP प्राप्त कर रु 45,584/-की धोखाधडी की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 45,584/-रुपये वापिस कराये गये ।

(3)आवेदक गोविन्द सिंह निवासी शिवपुरी टिहरी गढवाल द्वारा गलती से अन्य खाते में ₹25,000 की धनराशि ट्रांसफर की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 25,000/-रुपये वापिस कराये गये ।

(4) आवेदक लोकेन्द्र निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढवाल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा OTP प्राप्त कर पेटीएम के माध्यम से रु 13,270/-की धोखाधडी की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 13,270/-रुपये वापिस कराये गये ।

पुलिस टीम में निरीक्षक-श्री देवेन्द्र रावत –प्रभारी साइबर क्राइम सैल, उ0नि0 जी0डी भट्ट – साइबर क्राइम सैल
उ0नि ओमकान्त भुषण, का0 181cp अजयवीर – साइबर क्राइम सैल, का0 103ap राहुल सरग्वाण साइबर क्राइम सैल शामशामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories