अपराध

दिल्ली कनॉट प्लेस में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Please click to share News

खबर को सुनें

क्राइम: नई दिल्ली – एएनआई

आज बुधवार सुबह दिल्ली कनॉट प्लेस में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। शंकर मार्केट में हुए एनकाउंटर में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बदमाशों के साथ हुए इस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और जांच कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर एक अन्य घटना में दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि कार में जान मोहम्मद (25) और उसके पिता अकबर अली सवार थे। मोहम्मद कार चला रहा था। इस दौरान वे दोनों सुरक्षित बच गए। बताया कि हसनपुर डिपो और कड़कड़ी मोड़ के बीच मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद की शिकायत के अनुसार वह और उसका पिता एक मामले की सुनवाई के लिए कड़कड़डूमा अदालत जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बीच रास्ते में उनकी कार रोकी और कार के आगे के शीशे पर गोलियां चलाईं। बदमाशों ने हेलमेट पहना था, जिसके कारण उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!