धोखाधड़ी व चोरी के मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद
टिहरी गढ़वाल 10 जून 2023। श्री सौरभ पंवार पुत्र स्वर्गीय यशवंत सिंह पंवार निवासी–ग्राम चवासेरा कस्बा व थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल मोबाइल नंबर 7055964944 द्वारा दिनांक 9/6/2023 को थाना घनसाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरी दुकान पंवार ऑर्नामेंट हाउस कस्बा घनसाली से अज्ञात 01 पुरुष और 05 महिलाओं के द्वारा सोने के जेवरात कीमत तकरीबन ₹1,50,000 खरीद कर पैसों के बदले धोखाधड़ी से छलकर नकली चांदी की (गिलट) के जेवरात दिए गए एवं सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना घनसाली पर तुरंत मु0अ0सं0 25/2023 धारा 420,379 भ0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के सकुशल अनावरण हेतु एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 चैक कर मुखबीर मामूर किए गये। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल माल मुलजिमान की बरामदगी हेतु के सुराग रस्सी व पता रस्सी करते हुए 6 घंटे के अंदर 06 नफर अभियुक्त गण को टिहरी डाइजर तिराहे से तकरीबन 300 मीटर आगे चंबा रोड पर स्थित नई टिहरी व्यू प्वाइंट से शत-प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जो गिरोह बनाकर दूरस्थ क्षेत्रों में ठगी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा।
*गिरफ्तार सुधा अभियुक्तों का विवरण*
1– सागर पुत्र स्वर्गीय चंपू राम निवासी H N–175 गली नंबर– 14 मोहल्ला कमालपुर थाना मॉडर्न टाउन जनपद होशियारपुर पंजाब उम्र 36 वर्ष।
2– श्रीमती किरन रानी पत्नी प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर 540 कमला नेहरू कॉलोनी निकट काली मंदिर थाना कैंट जनपद भटिंडा पंजाब उम्र 39 वर्ष।
3– श्रीमती शांति पत्नी स्वर्गीय केशव निवासी HN–49 वार्ड नंबर 23 थाना किला मोहल्ला जिला लुधियाना पंजाब उम्र 68 वर्ष।
4– श्रीमती कमला पत्नी स्वर्गीय रमेश निवासी गली नंबर 02 न्यू दीप विहार कॉलोनी थाना बस्ती चौक जनपद लुधियाना पंजाब उम्र– 50 वर्ष।
5– श्रीमती आशा पत्नी चमन लाल निवासी H N – 576 कमला नेहरू कॉलोनी थाना कैंट जनपद भटिंडा पंजाब उम्र 58 वर्ष।
6– गीता पत्नी राजेश निवासी HN–540/18 A गली नंबर 4 जसवंत नगर थाना बस्ती चौक लुधियाना पंजाब उम्र 45 वर्ष।
*बरामद संपत्ति का विवरण*
1–पीली धातु के मंगलसूत्र– 05 अदद
2– पीली धातु की अंगूठी 04 अदद
3– पीली धातु की बाली –02 जोड़ी
4– पीली धातु की टॉप्स –03 जोड़ी
5– पीले धातु की नोज पिन 01 अदद
6– सफेद धातु की पाजेब 01 जोड़ी
7– सफेद धातु (गिलट) की ज्वेलरी–09.130 किलोग्राम । जिसका मूल्य लगभग 02 लाख रुपए है।
*पुलिस टीम का विवरण*
थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट, उप0निरी0 कमल कुमार, महिला उप0 निरी0 बरसा रमोला, हेड कांस्टेबल राजीव चौधरी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अमित राठौर, महिला कॉन्स्टेबल इंदु रानी, थाना घनसाली, कॉन्स्टेबल अशोक होमगार्ड, संजय सिंह थाना टिहरी टीम में शामिल रहे ।