लाल किले के पास कार धमाका, 10 की मौत, दिल्ली हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। सोमवार शाम को राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए।
गृह मंत्री का बयान: अमित शाह ने कहा, "i-20 कार में धमाका हुआ। यह फिदायीन हमला था या किसी और की कार में बम प्लांट किया गया, यह जांच का विषय है। हर एंगल से जांच होगी।" वे खुद LNJP अस्पताल गए और घायलों से मिले।
इस हादसे में आठ से दस लोगों के मरने की खबर है, जबकि करीब 30 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल निकटतम LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। विस्फोट की आवाज इतने तेज थी कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते, एनएसजी, एनआईए सहित कई जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और व्यापक जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर वाहन और पैदल यातायात रोक दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो धमाके वाली कार में मौजूद था। उससे पूछताछ की जा रही है और आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में यह धमाका आतंकवादी सूत्रों से जुड़ा हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने पर ही तथ्य स्पष्ट होंगे। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त की, जिससे आग आसपास के सरकारी दफ्तरों और बाजारों तक नहीं फैल सकी। डीसीपी अमित कौशिक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
गृहमंत्री को इस गंभीर घटना की सूचना दे दी गई है।यह धमाका सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी है और राजधानी की नाजुक सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठाता है। जांच अधिकारी हर कोण से घटना की तहकीकात कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस बीच जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया गया है।



