टिहरी जनपद में सुबह से हो रही हल्की से मध्यम वर्षा, प्रशासन अलर्ट

टिहरी गढ़वाल 25 जून 2023। नरेंद्र नगर- रानीपोखरी मोटर मार्ग किलोमीटर 08 में पत्थर आने से अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने हेतु 02 जेसीबी मौके पर है। बारिश रुकते ही सुचारीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
- जिला प्रशासन बारिश को लेकर तहसीलों से संपर्क बनाए हुए है तथा लगातार अपडेट लिया जा रहा है।
- जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद की समस्त तहसीलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है।
- NH चौकी प्लासडा के पास अवरुद्ध है। इसके अलावा NH ऋषिकेश-चम्बा खुला है।
- एस डी एम नरेंद्र नगर व तहसीलदार मौके पर हैं।
- प्लासडा के पास अवरुद्ध मार्ग को सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम। राज्य में भारी बारिश की स्थिति का लिया जायज। पूरी तरह अलर्ट रहने के दिए निर्देश