सीडीओ ने पंयाकोटी में किया निरीक्षण, हर्बल टी यूनिट को तेज़ी से स्थापित करने के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 28 अगस्त 2025। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरूणा अग्रवाल ने ब्लॉक कीर्तिनगर के ग्राम सभा पायाकोटी का भ्रमण किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
सीडीओ ने एनआरएलएम के तहत गठित हरियाली स्वायत सहकारिता के स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्यों—जैसे रोजमेरी, डैडॉलियन, सेव, कीवी एवं ब्लूबेरी—का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत स्थापित की जा रही हर्बल टी यूनिट का स्थलीय अवलोकन कर स्वयं सहायता समूह सदस्यों व उत्पादकों से वार्ता की।
मुख्य विकास अधिकारी ने हर्बल टी यूनिट की स्थापना कार्य को तीव्र गति देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कीर्तिनगर, ग्राम प्रधान पायाकोटी, धार क्षेत्र विकास संस्थान के संस्थापक तथा जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान (रीप) सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।



