उत्तराखंडविविध न्यूज़
महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी का पहला प्री क्वार्टर महा मुकाबला संपन्न

देवलसारी जाखनीधार ने देवभूमि नागणी को दी पटकनी
टिहरी गढ़वाल, 24 सितंबर 2025। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के तत्वावधान में आयोजित पहले प्री क्वार्टर महा मुकाबले में देवलसारी जाखनीधार 11 ने शानदार जीत दर्ज की। यह मैच देवभूमि नागणी 11 और देवलसारी जाखनीधार 11 के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर देवभूमि नागणी 11 ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 93 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर खड़ा किया। जवाब में देवलसारी जाखनीधार 11 की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और 93 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद देवलसारी जाखनीधार 11 ने इस मुकाबले को शानदार अंदाज में जीत लिया।
मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले ऋषभ बुटोला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।



