उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

हादसा: पेड़ गिरने से पत्रकार का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल,22 सितंबर 2022। विकास खंड चम्बा के अंतर्गत ग्राम छाती में जिले के वरिष्ठ पत्रकार केदार सिंह चौहान के आवासीय मकान के ऊपर आज सुबह सुबह खडीक का भारी पेड़ गिरने से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि परिजनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पेड़ गिरने से आवासीय मकान क्षतिग्रस्त

वरिष्ठ पत्रकार चौहान ने बताया कि सुबह सुबह लगभग साढ़े छह बजे उनके आवासीय भवन के समीप बहुत पुराना खड़ीक का पेड़ भवन के ऊपर गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। ईश्वर की कृपा से इस दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई, परिजन बाल-बाल बच गए।
बताते चलें कि गुरुवार प्रातः 06:30 मिनट पर मखलोगी प्रखंड के ग्राम छाती में पत्रकार केदार सिंह चौहान एवं उनके भाइयों के आवासीय भवन के निकट खडे खड़ीक के पुराने पेड़ के गिरने से उनका चार आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। भवन के तीन कमरों की छतमय दीवार के पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना फोन से राजस्व पुलिस को दी गई है। घटना के बाद केवल पटवारी मौका मुआयना करके चले गए हैं। इसके अलावा अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई देखने तक नहीं आया है।

चौहान ने अफसोस जताया कि उनके द्वारा लगभग सभी मीडिया प्रतिनिधियों को ग्रुप में सूचना दी गई मगर किसी ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!