Ad Image

नई टिहरी सुमन पार्क से जेल परिसर सुमन जी की कोठरी तक जनगीतों और श्रीदेव सुमनजी अमर रहें नारो के साथ किया पैदल मार्च

नई टिहरी सुमन पार्क से जेल परिसर सुमन जी की कोठरी तक जनगीतों और श्रीदेव सुमनजी अमर रहें नारो के साथ किया पैदल मार्च
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 जुलाई 2023। आज विभिन्न समाजिक राजनैतिक संगठनों ने संयुक्त रुप से अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस नई टिहरी सुमन पार्क से जेल परिसर सुमन जी की कोठरी तक जनगीतों और श्रीदेव सुमनजी अमर रहें नारो के साथ एक पैदल मार्च किया, सुमन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर, बौराडी ओपन मार्केट होते हुए पंचायत भवन मे एक गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई।

यह पैदल मार्च संयुक्त रुप से उतराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी, नागरिक मंच, सर्वोदय आंदोलन, जिला बार एसोसिएशन टिहरी, व्यापार मंडल, समाजिक, राजनैतिक दलों ने किया।

इनमे प्रमुख रुप से: श्री धूम सिंह नेगी, विजय जडधारी, भुवन पाठक, जगदम्बा रतूड़ी, राजीव नयन बहुगुणा, महीपाल नेगी, शांति प्रसाद भट्ट, तिरलोक भट्ट, सतीश धोलाखंडी, ज्योति प्रसाद भट्ट, जय प्रकाश पांडे, राकेश राणा,सूरज राणा, नरेन्द्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, देवेन्द्र नौडियाल , बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे साथी बाबी पंवार, प्रभा रतुड़ी, राजेंद्र असवाल, अरण्य रंजन,उत्तम तोमर, बीना सजवान, दर्शनी रावत, मुन्नी देवी, मुरारी लाल खंडवाल, किशन सिंह रावत, हरेंद्र तोपवाल, विक्रम सिंह कठैत, समीर रतूड़ी, कुलदीप पंवार,शक्ति जोशी,अनिल सकलानी, वी पी बधानी, सतेंद्र चौहान, नवीन सेमवाल रमेश रतुडी, विनोद बडोनी, शंभु भंडारी, गंगाभगत नेगी, हरिओम भट्ट, आदि उपस्थित रहें।
गोष्ठी में वक्ताओं ने सुमन जी की जीवनी और उनकी शहादत की अमर गाथा का उल्लेख करते हुए, सुमन जी के बलिदान को चीरस्मरणीय रखने के लिए क्या खोया क्या पाया पर चर्चा की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories