Ad Image

टिहरी जिले में 14-15 जुलाई को स्कूलों में नहीं बजेगी सुबह की घँटी

टिहरी जिले में 14-15 जुलाई को स्कूलों में नहीं बजेगी सुबह की घँटी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 जुलाई 2023। राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बन्द आदि घटनाएं घटित हो रही हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास अनुभाग-2 के पत्र संख्या-137687/XVIB2/23-11 ( 1 ) ( USDMA) / 2023 दिनांक 13 जुलाई के अनुसार आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 22(H) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक – 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12वीं तक (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापको / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अतः जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 जुलाई 2023 (शुक्रवार) एवं 15 जुलाई 2023 (शनिवार) को समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12वीं तक (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापको / कर्मचारियों सहित अवकाश रहेगा।

मयूर दीक्षित, डीएम टिहरी गढ़वाल।

देखिए आदेश


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories