Ad Image

नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों का लिया फीडबैक

नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों का लिया फीडबैक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 03 जुलाई, 2023 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जनपद के 56वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार में डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त पंजिकाओं, तालों, स्टाम्प, निर्वाचन संबंधी सामाग्री आदि का सूची के साथ मिलान कर हस्ताक्षर किये गये।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित इससे पहले जनपद रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में जिलाधिकारी के पद पर तथा जनपद ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में सीडीओ के पद पर कार्यरत होकर सेवाएं दे चुके हैं।

जनपद आगमन पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सीडीओ टिहरी मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में स्टाफ के साथ बैठक कर जनपद में वर्तमान में संचालित निर्माण कार्याें, कार्मिकों का विवरण, कांवड़ यात्रा रूट आदि का फीडबैक लिया गया। कहा कि सभी अधिकारी आपदाग्रस्त/निर्माण कार्याें का प्रतिकर संबंधितों को तत्काल देना सुनिश्चित करें। साथ ही तीन धारा में प्लास्टिक आदि की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें—


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories