दुःखद: कार हुई हादसे का शिकार 1 की मौत

टिहरी गढ़वाल 7 जुलाई 2023। अभी अभी एक दुखद खबर आरही है जाख डोबरा मार्ग पर लियो होटल के समीप 01 कार गिरने की सूचना है। उक्त कार में एक ही व्यक्ति था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
कार संख्या-UK 09 B 3922 को मृतक- आलोक थपलियाल, उम्र लगभग 23/24 वर्ष, पुत्र खिमानन्द थपलियाल, ग्राम-पलास, तहसील टिहरी चला रहे थे।