घनसाली में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक संपन्न
टिहरी गढ़वाल 7 अगस्त 2023। लोकेंद्र जोशी।
घनसाली में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हितीकरण के संबंध में एक बैठक तहसील के बार कक्ष में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री दया राम रतूड़ी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें आंदोलन कारियों के चिन्हितीकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित सभी आंदोलनकारियों ने स्वर में सरकार से मांग की कि, राज्य आंदोलन कारियों के चिन्हितीकरण के सम्बंध में सरकार शिथिलता बरते और वर्ष 2017 से पूर्व निर्धारित शर्तों एवं नियमों को लागू करे।
राज्य आंदोलनकारियों के चयन में जिन आंदोलनकारियों ने दिसंबर-2021 तक जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपने अपने आवेदन किये हैं कम से कम उन लोगों को राज्य आंदोलनकारी घोषित किया जाय। राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दिया जाय।
बैठक में राज्य आंदोलनकारी पूर्व प्रधान श्री दयाराम रतूड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद प्रसाद ब्यास, गढ़वाल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरिकृष्ण कंस्वाल,राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट पुरषोत्तम बिष्ट,लोकेन्द्र जोशी,बार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम सिंह नेगी, देवेंद्र जोशी आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।