रक्तदान शिविर आयोजित
रुद्रप्रयाग 17 सितम्बर। अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर-रेंजर और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तकोष जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की टीम (डॉ मनीष कुमार, श्री पंकज वर्मा, श्री उपेंद्र जगवान) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान की आवश्यकता और ‘आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा ‘ की जानकारी दी गई साथ ही स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी ने रक्तदाता रजिस्ट्रेशन लिंक के विषय में अवगत कराया। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य द्वारा एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों को रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य तथा रक्तदान की उपयोगिता व आवश्यकता के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुधीर पेटवाल एवं छात्राएं साइना रावत और सानिया ने रक्तदान किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप चेक किया गया और रक्तदाता रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एल. डी. गार्ग्य, रोवर-रेंजर्स अधिकारी डॉ. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉ चंद्रकला नेगी, रेड क्रास संयोजक डॉ.अंजना फर्स्वाण सहित डॉ.कनिका बड़वाल, श्री जयवर्धन चौहान, श्रीमती शर्मिला देवी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।