Ad Image

10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की तैयारियों को लेकर समितियां गठित

10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की तैयारियों को लेकर समितियां गठित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 04 सितम्बर, 2023। जनपद क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती में दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2023 तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेला प्रस्तावित है। इस राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले को अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से सफल बनाने हेतु मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले में जनपद एवं राज्य के साथ ही सम्पूर्ण भारत से स्वयं सहायता समूहों, कास्तकारों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों, कास्तकारों, हस्तकला कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय स्टॉलों के माध्यम से किया जायेगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जाना है। जिलाधिकारी ने सरस मेले के दौरान रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आरबीआई) एवं ग्रामीण उद्यमवेग वृद्धी परियोजना (आरईएपी) को स्वयं सहायता समूहों के कृषि उत्पाद एवं हस्तकला उत्पादों की विक्रय सुनिश्चित करने हेतु सेलर बायर मीट का आयोजन करने, डीएचओ को विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी स्थापित करते हुये विक्रय करने, सीईओ को प्रति दिवस विभिन्न विषय पर वार्ता हेतु जनपद में स्थिति इन्टर कॉलेजो एवं महाविद्यालयों के प्रखर एंव अनुभवी वक्ताओं की व्यवस्थायें करने, प्रसिद्ध साहित्यकारों एंव लेखकों की पुस्तकों को सम्मिलित करते हुये पुस्तक मेले के रूप में आयोजन करने, डीपीओ को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं वन स्टॉप सेन्टर आदि व्यापक प्रदर्शन करने, जीएम डीआईसी को विभिन्न औद्योगिक नई तकनीकियों एवं स्टार्ट-अप के प्रदर्शन हेतु शिविर का आयोजन करने, जिला सेवायोजन अधिकारी को विभिन्न सेवा प्रदाता ऐजेंसियों/कम्पनियों के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सरस मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आम जन मानस हेतु विधिक सेवा सम्बन्धी शिविर का आयोजन करने को कहा गया।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सरस मेले के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन एवं विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु विभिन्न 18 समितियां गठित एवं नोडल अधिकारी नामित कर लिये गये हैं। गठित समितियों में निविदा एंव क्रय समिति, पाण्डाल एवं स्टॉल समिति, स्वागत एवं आमंत्रण समिति, आवास व्यवस्था समिति, भोजन एवं जलपान व्यवस्था समिति, वीआईपी समिति, प्रचार-प्रसार एवं पोस्टर बैनर समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम/ मंच संचालन समिति, मीडिया समिति, वाहन व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग समिति, हैलीपैड व्यवस्था समिति, अग्नि एवं सामान्य सुरक्षा समिति, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता समित, मूल्यांकन एवं पुरस्कार वितरण समिति, मेला रिर्पोटिंग समिति तथा सेल रिपोर्ट समिति शामिल हैं।
इस मौके पर आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories