अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड जनपद टिहरी की कार्यकारिणी घोषित
टिहरी गढ़वाल 30 सितम्बर। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री महादेव मैठाणी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संघ ने जनपद टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष की घोषणा कर दी है।
जनपद टिहरी गढ़वाल में श्री विनोद बिजल्वाण (स्वामी परमानंद जूनियर हाईस्कूल चौदह बीघा मुनि की रेती) को जिलाध्यक्ष ,श्री शिव सिंह रावत (श्री अम्बेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुलाना खाल, भिलंगना ) को जिला मंत्री एवँ श्री मुकेश चंद्र (जनता इंटरमीडिएट कॉलेज मठियाली क्यारी, चंबा को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रांतीय नेतृत्व ने उनसे अपेक्षा की है कि वह जनपद में अविलंब सदस्यता अभियान चलाएं एवं शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कार्य करें ।
प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का एकमात्र पंजीकृत संगठन अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड है बाकी अन्य सँगठन कोई भी पंजीकृत नहीँ है इसलिए इसी संगठन से अशासकीय शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण संभव है। वर्तमान समय में अशासकीय विद्यालयों के प्रति शासन व प्रशासन बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है अशासकीय बिद्यालयों में शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती पर बार बार रोक लगाई जा रही है जिससे इन विद्यालयों में पठन पाठन के लिए शिक्षकों की अत्यंत कमी बनी हुई है। चयन एवँ प्रोन्नत वेतन मान में उत्तर प्रदेश से तदर्थ सेवाओँ को जोड़ने एवँ वित्त विहीन सेवाओँ को जोड़ने का प्राविधान था उत्तराखंड सरकार समाप्त कर रही है।
राजकीय विद्यालयों में टैबलेट ,ड्रेस खेल सामग्री, शैक्षिक भ्रमण धनराशि आदि कई सुविधाएं सरकार दे रही है जबकि अशासकीय विद्यालयों में पर्याप्त छात्र संख्या है और अशासकीय विद्यालय निरन्तर बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं इसके बावजूद शासन एवं विभाग का रवैया इन विद्यालयों के प्रति नकारात्मक बना हुआ है।
टिहरी जनपद के जिलाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के मनोनयन पर जनपद के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है । हर्ष व्यक्त करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष एवँ सरंक्षक श्री सुरेंद्र भट्ट , श्री चिंता मणि सेमवाल ,श्री राजेन्द्र कुकरेती, श्री कुलदीप रावत, श्री जयवीर सिंह नेगी, डॉक्टर वेवका नंद शर्मा ,श्री नवीन बडोनी, श्री विनोद कुलियाल, श्री उत्तम बिष्ट, श्री रमेश गौड़ ,सुनील पैन्यूली, सुधीर सती ,चंद्रमोहन लखेड़ा, उत्तम बिष्ट, चन्द्रभानु सेमवाल, भास्कर सेमवाल, रमेश शाह ,कांति प्रसाद अंथवाल ,धनञ्जय रावत ,बीरेंद्र कुड़ियाल , महावीर प्रसाद भट्ट, सतीश थपलियाल ,जगदीश प्रसाद चमोली, मनोहर लाल डबराल , राजेश बहुगुणा, विजयपाल सिंह, मान सिंह नेगी , सुरेश ममगाईं ,श्री निवास उनियाल, दिनेश भट्ट ,शाँति लाल शाह ,राकेश डबराल, ममता थपलियाल ,उषा रांगड़ , अंजना नौटियाल, अनुराखी बौद्ध, राजेश डंगवाल ,अरुण डंगवाल, हरिकृष्ण सेमवाल ,विबेक फोन्दनी आदि प्रमुख थे ।