शहरी मलिन बस्तियों की तरह पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अध्यादेश लाए सरकार- सजवाण
टिहरी गढ़वाल 4 सितम्बर। चम्बा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहब सिंह सजवाण ने सरकार से मांग की है कि जैसे मलिन बस्तियों के लिए अतिक्रमण से राहत (बचाव) के लिए अध्यादेश लाया गया है उसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों के लिए भी ऐसा ही अध्यादेश लाना चाहिए ताकि पलायन रुक सके।
सजवाण ने गढ़ निनाद से कहा कि एक तरफ पलायन रोकने की बात हो रही है वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण के नाम पर वर्षों पुराने रोजगार, सड़कों के किनारे बने घर और मकान उजाडे जा रहे हैं। सरकार एक ओर मलिन बस्तियों के लिए अतिक्रमण से राहत (बचाव) के लिए अध्यादेश लाती है वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में 40 साल से रह रहे मूल निवासी लोगों की मकान ,झुग्गी, झोपड़ी अतिक्रमण के नाम पर तोड़ी जा रही हैं।
सजवाण ने कहा कि लोग स्वरोजगार के लिए कर्जा लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन उनके रोजगार को अतिक्रमण का ग्रहण लग गया है। कारण लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अगर पहाड़ से पलायन रोकना है तो सरकार को शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों की भांति यहां के लिए भी अध्यादेश लाना चाहिए।