राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में एंटी ड्रग सेल द्वारा आयोजित की गई संगोष्ठी
टिहरी गढ़वाल 25 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान मे नशा मुक्ति पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल डॉ० भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे किया गया।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने बताया कि नशा हमारे जीवन को बर्बाद कर देता है, इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ हम सब मिलकर अभियान चलाएं। नोडल अधिकारी डॉ० गिरी ने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि जन-जागृति के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए। नशीले पदार्थों के सेवन से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक तथा सामाजिक अलगाव एवं लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें मानसिक एवं शारीरिक कष्ट एवं आघात पहुंचता है। इसलिए समय रहते हमें नशे जैसे सामाजिक बुराई से बचना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ० बिशन लाल द्वारा किया गया। संगोष्ठी मे महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।