Ad Image

टिहरी पुलिस ने नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

टिहरी पुलिस ने नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 सितम्बर। टिहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द किया है। वादी श्री प्रमोद सिंह राणा प्रधानाचार्य सत्य साई स्कूल, तपोवन मुनि की रेती,जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा 23 सितम्बर को सूचना दी गई कि उनके स्कूल में अध्यनरत बालक राम पुत्र विनोद निवासी sos चिल्ड्रन विलेज, फरीदाबाद उम्र 14 वर्ष बिना बताए स्कूल से कहीं चला गया है। जिसको काफी तलाश किया गया जिसका कोई नहीं पता चल पाया।

उक्त संबंध में थाना मुनि की रेती पर मुकदमा अपराध संख्या 81 / 23 धारा 365 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। नाबालिग बच्चे के लापता होने के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को सूचना प्रेषित की गई तत्पश्चात श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री रितेश साह द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन करते हुए गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बालक की फोटो व अन्य जानकारी प्रसारित की गई व प्रयासरत टीमों द्वारा CCTV फुटेज की सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त की, एवम उक्त गुमशुदा बच्चे को जानकी पुल के पास से बरामद किया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम में उ0नि0 श्री प्रदीप रावत प्रभारी चौकी तपोवन व हे0का0 सोहन राणा शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories