Ad Image

बिना कॉकटेल संपन्न हुई अनुराधा की शादी

बिना कॉकटेल संपन्न हुई अनुराधा की शादी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 अक्टूबर। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा की मुहीम शराब नही संस्कार को टिहरी जिले के धारमण्डल पाचरी गांव की अनुराधा के द्वारा आगे बढ़ाया गया है।
अनुराधा जिसका विवाह पिपोला निवासी संदीप भट्ट से तय हुई है जो कि उत्तराखंड सरकार के उधोग विभाग में कार्यरत हैं । अपने परिवार में इस बात को रखा गया कि वह अपनी शादी को नशामुक्त रखेगी । जिसमें उसकी दादी रूक्मणी देवी का पूर्ण साथ मिला। उनके द्वारा अपने शादी के निमंत्रण कार्ड पर मदिरा रहित शादी का सन्देश स्पष्ट शब्दों में छपाया गया था।
अनुराधा चाहती है कि नशा हमारे समाज के लिए जहर है इससे दूर रहने के लिए हमको स्वयं पहल करनी होगी।
शराब नही संस्कार के कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने कहा कि नशा हमारे समाज को दीमक की तरह अपने जाल में फंसाकर हमें खोखला कर रहा है। इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।
कार्यक्रम में प्रधान पुष्पा भट्ट ने कहा कि हम ग्रामवासियों को आगे आकर अपने गांव में शराब मुक्त शादी कराकर आने वाली पीढ़ी को शराब नही संस्कार का सन्देश देना चाहिए। जिसके लिए वह अपनी ग्राम पंचायत में यह मुहीम आगे ले जायेंगी। सुशील बहुगुणा द्वारा अनुराधा को सम्मान पत्र व मेहमानो के लिए एक समय की पिठांई दी गई।
इस अवसर पर प्रधान कमलेश्वरी, पिता चंद्रमणि पेटवाल माता चंखी देवी, मुरारी लाल पेटवाल जे पी सेमवाल बालकृष्ण भट्ट पशुपति पेटवाल किसान मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories