मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को किया रवाना

ऋषिकेश 17 अक्टूबर। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश द्वारा निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत एवं कार्यक्रम के संयोजक एवं एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला के दिशा निर्देशन में संचालित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत’ मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के हिस्से के रूप में अमृत कलश मे विश्वविद्यालय परिसर के स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने घरों से मिट्टी लाकर अमृत कलश में एकत्र कर”अमृत कलश यात्रा” का आयोजन किया।
अमृत कलश को ऋषिकेश नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मामगाई को सौंपा गया वहां से उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने बताया 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वर्तमान में ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं मुठ्ठी भर मिट्टी/ अक्षत का संग्रह किया जा रहा है जिसके दौरान भारत भर की 7,500 ग्राम पंचायतों के चयनित युवा 7,500 कलशों में देश भर से मिट्टी और पौधे लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इकट्ठा होंगे।कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।”