छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग
ऋषिकेश 23 अक्टूबर। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो छात्र रजत नेगी,तुषार कुमार दो छात्रा दीक्षा सिंह, गुंजन एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, काउंसलर डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला
द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी राज्य शाखा उत्तराखंड यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं को तीन दिवसीय आवासीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम (सामाजिक आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वयं सेवक) में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार एवं डॉ. ए.के. गुसाईं, महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी राज्य शाखा उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रेड क्रॉस का इतिहास एवं आपदा में भूमिक, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आपदा प्रबंधन, बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम, जलवायु परिवर्तन, उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन, पर्यावरण जागरूकता में युवाओं की भूमिका, स्वास्थ्य, योगा, नेतृत्व क्षमता क्षमता, आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं अपने अनुभवों को साझा किया चित्रकला ,भाषण ,स्लोगन, क्रिएटिव एक्टिविटी, सांस्कृतिक संध्या आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह मेंआए मुख्य अतिथि पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विश्व विद्यालय परिषद के छात्र रजत नेगी नेगी ने एकल गायन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया I
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी,काउंसलर डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण द्वारा छात्राओं को आपातकालीन एवं आपदा में किस तरीके से लोगों को सहायता दी जा सकती है इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया और ज्वलंत विषय जलवायु परिवर्तन नेतृत्व क्षमता एक्स जागरूकता पर्यावरण जागरूकता आदि विषयों पर छात्रों ने विस्तृत चर्चा मैं प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हरीश शर्मा, उप. सचिव. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी राज्य शाखा उत्तराखंड,डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल, उत्तरकाशी मुंशी चोमवाल,आशीष कुमार, मनीष, जुगल किशोर, आदि उपस्थित रहे I