उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
टिहरी गढ़वाल 2 अक्टूबर 2023। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने नई टिहरी शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान “मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा ” गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की कि इस गोलीकांड मे जिम्मेदार अधिकारियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को राज्य सेनानी घोषित किया जाए। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड सरकार से वादा निभाने की भी मांग की। नई टिहरी स्थित शहीद स्थल को शीघ्र ही, उत्तराखंड राज्य निर्माणकारी शहीद स्थल घोषित किया जाए व इसमें उत्तराखंड आंदोलन की प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। सभी राज्य आंदोलनकारियों ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर भी पुष्प अर्जित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने किया। उक्त कार्यक्रम में मंच के संरक्षक विजय गुनसोला, महामंत्री किशन सिंह रावत, प्रवक्ता विक्रम सिंह कठैत , सचिव उत्तम तोमर, श्रीपाल चौहान, राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र बहुगुणा, हरि कृष्ण लंबा, मान सिंह रौतेला, विजयपाल सिंह रावत, हरेंद्र तोपवाल, रविंद्र सेमवाल, राजपाल सिंह मियां आदि उपस्थित थे।