मुख्यमंत्री 26 को नई टिहरी में
टिहरी गढ़वाल 16 दिसम्बर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित दौरे 26 दिसंबर को है जो नई टिहरी के पीआईसी मैदान में प्रस्तावित है जिसमे विकास की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास होना है तथा वह आम जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह है। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल द्वारा सीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यालय नई टिहरी में पदाधिकारी की बैठक लीगयी जिसमें मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की कार्ययोजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष नौटियाल ने सभी मंडल अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुवे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाने को कहा। बैठक में भाजपा प्रान्त पदाधिकारों में देवेंद्र बेलवाल, गिरिश बठवाल, मदन रावत, खेम सिंह चौहान, विनोद रतूड़ी, जिला पदाधिकारियों में चतर सिंह, राजेंद्र जुयाल, शीश राम थपलियाल, जे पी चन्द, डॉक्टर प्रमोद उनियाल, मस्ता सिंह नेगी, परमवीर पंवार, विजय कठेत, राम कुमार कठेत, गजेंद्र खाती, संदीप रावत, गोपी राम चमोली, सुशील कुमार बहुगुणा, हर्षमणि सेमवाल, विजय लक्ष्मी नौटियाल, रविन्द्र चौहान, विनीत उनियाल आदी उपस्थित रहे।