उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में भूतल निर्मित भवनों के ऊपर कुलपति प्रो०एन०के०जोशी ने भवन निर्माण के दिये गये निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश 17जून 2023। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी की अध्यक्षता में पं०ल०मो०शर्मा विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के इंजीनियरों के साथ विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में भूतल निर्मित भवनों के ऊपर ढाचागत निर्माण किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।

जिसमें विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के भूतल भवन के प्रथम तल में वाणिज्य संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, जन्तु विज्ञान भवन, बी०एम०एल०टी० भवन, रूसा भवन एवं कैम्प कार्यालय भवन के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गयी। कुलपति प्रो0 जोशी ने स्वयं मंडी परिषद के इंजीनियरों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर उक्त भवनों के निर्माण हेतु सम्बन्धितों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये प्रो0 जोशी ने विश्वविद्यालय में कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान प्रेस वार्ता में बताया था कि अवस्थापना विकास हेतु विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। परिणामस्वरूप उक्त भवनों के निर्माण हेतु प्रो0 जोशी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। उक्त भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक लाभन्वित होंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के प्रो० सी०एस० नेगी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!