Ad Image

घनसाली स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का 15 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेगें उद्घाटन

घनसाली स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का 15 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेगें उद्घाटन
Please click to share News

जटिल रोगों का घनसाली में ही होगा इलाज, सभी  सुविधाएं होगी उपलब्ध– डॉ रमेश भट्ट

(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की खास रिपोर्ट )

टिहरी गढ़वाल 10 जनवरी । स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर  घनसाली अब  सुविधायुक्त भव्य असपताल के रूप में देखने को मिलेगा। अस्पताल में सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक और आधुनिक उपकरण से सुसज्जित रहेगा। जिससे  मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य संबन्धित सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

घनसाली स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर घनसाली के विस्तार होने से विधान सभा घनसाली के अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह बहुत  क्रांतिकारी परिवर्तन होने जा रहा है ।
स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेगें। साथ में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, अध्यक्ष ज़िला पंचायत टिहरी गढ़वाल श्रीमती सोना सजवान, एवं प्रमुख बिकास खण्ड भिलंगना श्रीमती बासुमती घणाता बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगे।

अस्पताल के  संस्थापक एवं स्वामी डा. रमेश भट्ट ने  वर्ष 2024 का कलेंडर जारी करते हुए कहा कि, स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर घनसाली, जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु अपने नएं लुक में  तैयार है । उन्होने कहा कि बड़ी बीमारी का इलाज कराने में रोगियों की सहायता करने के लिए बड़े अस्पताल के रूप में हम कार्य करेंगे।
  डॉ. भट्ट ने कहा कि, हमारे यहां आयुष्मान कार्ड धारक रोगियों को भी शासन के नियत मानकों के तहत, निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि,अस्पताल में अब  ओ. पी. डी , के साथ जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जन, छाती रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, जैसे बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक हर समय अस्पताल में उपल्ब्ध रहेंगे। साथ ही पैथोलॉजी टेस्ट, एक्स_रे, अल्ट्रासाउंड , ई.सी.जी.,एवं टी.एम.टी.आदि स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे स्थानीय नागरिकों और उनके मरीजों को मजबूरी में घनसाली से बाहर इलाज  करवाने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।

डा. भट्ट ने यह भी जानकारी दी कि ,अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर सभी रोगियों को दो दिन यानि दिनांक 14 एवं 15 जनवरी को बलूनी अस्पताल जोगीवाला के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यू.एस.बलूनी के सौजन्य से निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।

स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के अस्पताल के विस्तार एवं सुविधायुक्त किए जाने पर क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनो ,राजनैतिक, व्यापारिक, बार एसोसिएशन, पत्रकार  कर्मचारी शिक्षक संघठनों, से जुड़े लोगों ने असपताल के  संस्थापक डा.रमेश भट्ट को शुभकामनाएं दीं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories