पुलिस ने अलग अलग मामलों में इन्हें किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 2 जनवरी 2024। थाना लंबगांव पुलिस द्वारा अभियुक्त शूरवीर सिंह नेगी पुत्र स्व श्री गोपाल सिंह नेगी नि0 ग्राम कोरदी पट्टी रोणद रमोली उम्र 36 वर्ष को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*दूसरी घटना में थानाध्यक्ष छाम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति दौलत सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम नेरी पट्टी जुवा थाना छाम जनपद टिहरी गढवाल हाल पता किरायेदार प्रेम सिंह निवासी कमान्द थाना छाम, टिहरी गढवाल को कमान्द वीआरओ कार्यालय के पास से 50 पव्वे अग्रेजी शराब अवैध मार्का SOULMATE BLU के साथ पकड़ा गया है।
*वहीं नई टिहरी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों क्रमशः गुलशन एवं देवेंद्र के पास से 48 एवं 32 half अग्रेजी शराब अवैध मार्का 8 pm special whisky के साथ पकड़ा गया है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नई टिहरी पर पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम गुलशन एवं मु0अ0सं0 02/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम देवेंद्र पंजीकृत किया गया है।
*12 घंटे के भीतर टिहरी पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी का किया पर्दाफाश 01 अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार।*
इधर 2 जनवरी की सुबह वादी राकेश प्रसाद उनियाल पुत्र स्व.ज्योति प्रसाद उनियाल निवासी ग्राम गोदमू लिसबिजोरा थाना चंबा टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर बाबत गांव के राजराजेश्वरी माता मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से माता की सोने की नथ, व दानपात्र से नकदी चोरी के संबंध में तहरीर दी गई।
वादी के तहरीर पर पुलिस ने सौंदकोटी मोड़ से अभियुक्त चंद्रवीर सिंह नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम सौंदकोटी बादशाहीथौल थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित सम्पूर्ण चोरी माल बरामद कर लिया गया।