Ad Image

अब तक क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से लगभग 436 स्कूली छात्र-छात्राएं तथा 1987 आम जनमानस हुए लाभान्वित

अब तक क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से लगभग 436 स्कूली छात्र-छात्राएं तथा 1987 आम जनमानस हुए लाभान्वित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 06 जनवरी, 2024। ‘‘जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल की अभिनव पहल पर कन्वरजेन्स के माध्यम से करवाए गए पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्यों से स्कूली छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण हो रहे है लाभान्वित।‘‘ अब तक क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से लगभग 436 स्कूली छात्र-छात्राएं तथा 1987 आम जनमानस हुए लाभान्वित।

ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्य जहां बजट के अभाव में या कम बजट के चलते लंबित रह जाते थे तथा स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को दैनिक जनसमस्याओं से जूझना पड़ता था। साथ ही उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था तथा खतरे की सम्भावना अलग भी बनी रहती थी। अब जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा जनहित में महात्मा गांधी नरेगा एवं आपदा मद को कन्वरजेन्स के माध्यम से पुर्ननिर्माण/मरम्मत के कार्य करवाए जा रहे हैं। बता दे कि कन्वर्जन पहल से क्षतिग्रस्त पुल पुलिया, सार्वजनिक रास्ते, पंचायत भवन, गाढ़ गदेरों में पुश्ता पुर्ननिर्माण कार्य किये जा रहे हैं। वर्ष 2022 से अब तक राज्य आपदा मोचन निधि एवं वृहद पुर्ननिर्माण मद का महात्मा गांधी नरेगा के साथ कन्वरजेन्स कर जनपद में 73 कार्य कराये गये, इनमें 27 कार्य पुलियों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत से संबंधित है। क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुर्ननिर्माण से ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ ही मानसून सीजन में जहां बच्चों को गदेरे पार कर खतरों से जूझकर स्कूल जाना पड़ता था, अब आसानी से बच्चे पुलिया पार कर सुरक्षित स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन के पुर्ननिर्माण, स्कूलों एवं गांवों के सार्वजनिक रास्तों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत, क्षतिग्रस्त पंचायत भवन, कॉमन वर्कशेड के पुर्ननिर्माण से ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा, आसानी से पहुंचमार्ग अन्य सुविधाएं मिलने के साथ ही मनरेगा से लोगों को रोजगार मिल रहा है।

प्रभारी जिला विकास अधिकारी शाकिर हुसैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य आपदा मोचन निधि एवं वृहद पुर्ननिर्माण मद का महात्मा गांधी नरेगा के साथ कन्वरजेन्स के माध्यम से जनपद में कुल 73 कार्य कराये गये। बताया कि कन्वरजेन्स के माध्यम से कुल 183.24 लाख की धनराशि से 27 पुलियों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत करवाया गया, जबकि 135.98 लाख के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित यथा पेयजल लाईन का पुर्ननिर्माण, स्कूलों एवं गांवों के सार्वजनिक रास्तों का पुर्ननिर्माण/मरम्मत, क्षतिग्रस्त पंचायत भवन, कॉमन वर्कशेड का पुर्ननिर्माण के कार्य शामिल हैं। बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद में महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत पृथक से पुलिया निर्माण कार्य भी प्राथमिकता से किये जा रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories