Ad Image

व्यापारियों की विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल मिला मुख्यमंत्री से

व्यापारियों की विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल मिला मुख्यमंत्री से
Please click to share News

देहरादून 5 जनवरी 2024। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सरक्षक श्री अनिल गोयल, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, प्रदेश महामंत्री, प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में व्यापारियों के शिष्ट मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि काशीपुर में सम्पन्न हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जो मांग बिंदु आपके संज्ञान में लाये गये थे उन पर त्वरित कार्यवाही कराये जाने की आवश्यकता जताई।

शिष्ट मण्डल ने मुख्यमंत्री को सौंपे मांगपत्र में कई मांग बिन्दु उल्लेखित किये जिनमे- आपदा में व्यापारी राहत का पात्र माना जाये, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की तर्ज पर राज्य में भी व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करवाया जाये, राज्य स्तरीय व्यापार मित्र ,जिला स्तरीय व्यापार मित्र का पुनर्गठन कर नियमित बैठकें प्रारम्भ करवाई जाये। अन्य वर्गों की भांति व्यापारियों को भी 60 वर्ष की आयु के पश्चात ‘व्यापारिक पेंशन के नाम से पेंशन सुविधा का लाभ दिया जाये। साथ ही सभी व्यापारियों का ‘व्यापार कवच’ के नाम से निःशुल्क सामुहिक बीमा किया जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के कारण विस्थापित व्यापारियों को उचित पुनर्वास करवाया जाये। मण्डी शुल्क की दरें उत्तर प्रदेश की तर्ज पर की जाये।

मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियों के माग पत्र का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

      शिष्ट मण्डल में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन नागलिया, उपाध्यक्ष माधव सेमवाल, दिनेश डोभाल संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री सुनील मैसोनू मौजूद रहे।


      Please click to share News

      Garhninad Desk

      Related News Stories