सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को पितृ शोक
देहरादून 22 फरवरी। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के 92 वर्षीय पिता सेवानिवृत शिक्षक शिवप्रसाद घिल्डियाल का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक के 92 वर्षीय बुजुर्ग पिता उनके देहरादून धरमपुर स्थित निजी आवास “व्हाइट हाउस” पर ही उनके साथ रह रहे थे, सब तरह से स्वस्थ हंसते खेलते ही हृदय गति रुकने से उनका अचानक निधन हो गया। बुधवार को हरिद्वार खड़खड़ी शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ ,इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षा अधिकारियों,सामाजिक ,शैक्षिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हुई हस्तियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की, वह अपने पीछे तीन पुत्र, पांच पुत्रियों सहित पोते पोतियो से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित कैबिनेट मंत्रियों एवं अधिकांश विधायकों ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न एवं सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के पिताजी के निधन पर विशेष रूप से शोक व्यक्त किया है।
स्मरणीय है, कि प्राइमरी शिक्षक के रूप में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले पंडित शिव प्रसाद घिल्डियाल खिरसू विकासखंड की ग्राम कगड़ी के निवासी थे, और सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने ऋषिकेश के पास राय वाला कस्बे में अपना आवास बना लिया था, वह बहुत व्यवहार कुशल और जानकार पंडित तथा स्थानीय रामपुर कंडाई खाल नरसिंह देवता के मुख्य पुजारी के रूप में पूरे इलाके में विख्यात थे।