आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार पर चार दिवसीय ट्रेनिग प्रोग्राम का समापन

आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार पर चार दिवसीय ट्रेनिग प्रोग्राम का समापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 फरवरी। USDMA और जनपद रेड क्रॉस सोसाटी टिहरी के तत्वावधान में आयोजित आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार पर चार दिवशीय ट्रेनिग प्रोग्राम का समापन चेयर मैन जनपद रेड क्रॉस शोसाईटी टिहरी गड़वाल डॉ वी. एन. जोशी जी और राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय नई टिहरी की इंंचार्ज प्राचार्य प्रो दीपेंद्र भंडारी जी के द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय नई टिहरी के सभागार में किया गया।
आज के कार्यक्रम के शुभारम्भ में रेड क्रॉस शोसाईटी के अवैतनिक सचिव श्री महावीर कवि द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया और रेड क्रॉस शोसाईटी की और चार दिनों तक हुए कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई ।
जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमो पैथिक चिकित्सा विभाग, अग्नि शमन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेड क्रॉस शोसाईटी के साथ प्रशिक्षण देने में सहयोग किया जा गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सभी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित कर संबोधित करते हुए भविष्य में काम आने पर शिखे हुई ज्ञान को अपने जीवन में उतारते हुये जन मानस की सेवा में लगाने का आगरह किया गया।
चार दिनों तक प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन से मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी , स्वास्थ्य विभाग से डॉ कुमुद् पैनुली जी , होमो पैथिक से डॉ अमित उनियाल जी और अग्निशमन से ए. एस . आई. संदेश सकलानी जी, ने अपने अपने विषय पर उपस्थित प्रतिभागीयों को प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम के अंत में समापन के अवसर पर जनपद टिहरी रेड क्रॉस शोसाईटी के चेयर मैन डॉ वी.एन. जोशी जी द्वारा सभी विभागों, महाविद्यालय के सफल संचालन के लिए सभी का आभार और धन्यबाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकिता बोरा द्वारा किया गया। संयोजक रेड क्रॉस शोसाईटी महाविधालय डॉ विजय उनियाल जी द्वारा कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर रेड क्रास शोसाईटी के आजीवन सदस्य श्री दुर्गा दत्त रतुड़ी, अब्दुल अतीक और महाविद्यालय के डॉ ममता रावत, डॉ दिनेश पांडे, डॉ गुरुपद गुसाई, डॉ कमलेश, श्री रंजीत सिंह नेगी का भी अमूल्य सहयोग रहा। समापन कार्यक्रम में लगभग 85 व्यक्ति उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories