उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन रेस्क्यूअपडेट

Please click to share News

खबर को सुनें

अबतक 26 शव बरामद

उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर2022। विगत 04 अक्टूबर 2022 को जनपद उत्तरकाशी में निम के अंतर्गत प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षुओ के द्रोपदी का डांडा-2 आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता होने पर SDRF हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों द्वारा विगत 05 दिनों से लगातार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया जा रहा है। SDRF द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वर्तमान समय तक 26 शवों को कैरावास से निकाला जा चुका है। कल 04 शव व आज ITBP के हेलीपैड से 7 शव लाए गए हैं, सातों की पहचान की गई है। कुछ शव बेस कैंप पर हैं उन्हें भी जल्द लाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। अन्य की सर्चिंग हेतु रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार अभियान जारी है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!