महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप ऑन लाइन माध्यम से शुरू
टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी (टिहरी गढ़वाल ) में आज से देव भूमि उधमिता कौशल विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गया है।
ऑनलाइन बूट कैंप में उद्यमिता कार्यक्रम विशेषज्ञ डॉ० सुमित कुमार ने छात्र छात्राओं को उद्यमिता से संबंधित गहनता से जानकारियां प्रदान की। एवम इससे कैसे स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है तथा कैसे वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं के बारे में भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया। छात्र छात्राओं ने अपने बिजनेस आइडिया भी उनके साथ साझा किए। सरकार द्वारा यह कौशल प्रशिक्षण योजना छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रारंभ की गई है ।
बूट कैंप का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ए०के० सिंह जी के निर्देशन में प्रारंभ किया गया।महाविद्यालय में देव भूमि उद्यमिता विकास की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना सहित डॉ० सीमा पाण्डे, देशराज सिंह, डॉ० आरती अरोरा, डॉ० अनुराधा राणा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।