महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप ऑन लाइन माध्यम से शुरू

महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप ऑन लाइन माध्यम से शुरू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी (टिहरी गढ़वाल ) में आज से देव भूमि उधमिता कौशल विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गया है।

ऑनलाइन बूट कैंप में उद्यमिता कार्यक्रम विशेषज्ञ डॉ० सुमित कुमार ने छात्र छात्राओं को उद्यमिता से संबंधित गहनता से जानकारियां प्रदान की। एवम इससे कैसे स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है तथा कैसे वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं के बारे में भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया। छात्र छात्राओं ने अपने बिजनेस आइडिया भी उनके साथ साझा किए। सरकार द्वारा यह कौशल प्रशिक्षण योजना छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रारंभ की गई है ।

बूट कैंप का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ए०के० सिंह जी के निर्देशन में प्रारंभ किया गया।महाविद्यालय में देव भूमि उद्यमिता विकास की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना सहित डॉ० सीमा पाण्डे, देशराज सिंह, डॉ० आरती अरोरा, डॉ० अनुराधा राणा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories