Ad Image

एड्स: जागरूकता से बचाव तक- कार्यशाला, रैली और स्वच्छता अभियान

एड्स: जागरूकता से बचाव तक- कार्यशाला, रैली और स्वच्छता अभियान
Please click to share News

ऋषिकेश 18 मार्च । पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का श्री संत कबीर चौराहा आश्रम मुनि की रेती ऋषिकेश मेंआयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा जन जागरूकता रैली,स्वच्छता अभियान और रेड रिबन क्लब, एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत एड्स जागरूकता और बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

संत कबीर आश्रम के महंत श्री कपिल मुनि महाराज ने स्वयंसेवियों को संत कबीर चौराहा आश्रम से राष्ट्रीय मार्ग,मुख्य बाजार,विश्वविद्यालय परिसर द्वाराअडॉप्टेड मलिन बस्ती से होते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रैली को रवाना किया । रैली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,एक भारत श्रेष्ठ भारत, मेक इन इंडिया,नमामि गंगे हर हर गंगे, हम सबने ठाना है गंगा को स्वच्छ बनाना है,आदि नारों से राष्ट्रीय मार्ग गूंज उठा। स्वयंसेवियों का उत्साह देखते ही बनता थाऔर उनको देखने के लिएजनता की भीड उमड पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, स्लोगन तख्तियां और तिरंगे से देखते ही बनता था। त्रिवेणी घाट पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मंडोला , डॉ प्रीति खंडूरी डॉ कुमुद पांडे द्वारा रैली को संबोधित किया गया रैली का समापन त्रिवेणी घाट में हुआ I


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories