Ad Image

वन क्षेत्राधिकारी की अद्भुत पहल: होली पर वनाग्नि सुरक्षा को बढ़ावा

वन क्षेत्राधिकारी की अद्भुत पहल: होली पर वनाग्नि सुरक्षा को बढ़ावा
Please click to share News

टीम को लम्बी दूरी की गश्त करने के दिए निर्देश

टिहरी गढ़वाल 19 मार्च। कीर्तिनगर रेंज के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने त्यौहारी सीजन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसके तहत, उन्होंने लम्बी दूरी की गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

वन क्षेत्राधिकारी ने कीर्ति नगर रेंज के अंतर्गत चौरास और बडियारगढ़ वीट की संयुक्त टीम को होली में होलिका दहन के मध्यनजर आरक्षित वनों के पास के गांवों में वनाग्नि सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की गश्त करने के आदेश दिए हैं। बुद्धि प्रकाश ने स्थानीय गांवों में होली मनाने के दौरान वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक अनूठी पहल है।

संयुक्त टीम ने 8 किलोमीटर क्षेत्र में जन जागरूकता और सुरक्षा हेतु गश्त/भ्रमण किया है। यह कदम अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

वहीं डागर वीट की टीम ने डागर क.सं-5 और 6 उच्च स्थलीय क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों का पर्यावरण में प्रभाव, वन्यजीवों की सुरक्षा, और होली में होलिका दहन के मध्यनजर आरक्षित वनों के समीप के गांवों में वनाग्नि सुरक्षा के लिए कड़ी कार्रवाई की। इसके तहत, टीम ने 12 किलोमीटर के क्षेत्र में जन जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए गश्त/ भ्रमण किया।

इस पहल से अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और वनों की सुरक्षा बढ़ेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories