नई टिहरी महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा स्वच्छता और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में डाइजर में प्राकृतिक जल स्रोत के रास्तों और उनके आसपास पड़े प्लास्टिक बॉटल्स और अन्य प्रकार के कचरे को इकट्ठा कर बैगों में भरा।
इसके बाद स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मुख्य मार्ग से बुढ़ोगी गाँव की ओर जाने वाले रास्तों को साफ किया, झाड़ी कटाई की और प्लास्टिक को इक्क्ठा किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली ने स्वयंसेवी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता शपथ दिलवाई। साथ ही, सभी स्वयंसेवी को उनके बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में बूथ संख्या 79 और 80 के बीएलओ श्रीमती विनीता चौहान और श्रीमती रोशनी चौहान भी उपस्थित थे।