टिहरी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने साथ मिलकर चंबा में फ्लैग मार्च निकाला

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च। टिहरी पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, और पीएसी के जवानों ने टिहरी के कस्बा चंबा के कृष्णा तिराहा उत्तरकाशी बाई पास रोड से लेकर चंबा चौक मसूरी रोड तक फ्लैग मार्च किया।
इस मार्च का उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना और निष्पक्ष मतदान की गारंटी देना था। साथ ही, असामाजिक और अराजक तत्वों को भी सख्ती से चेतावनी दी गई है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कानून उल्लंघन करने की कोशिश की जाएगी, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस फ्लैग मार्च में श्रीमती ओसिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्री संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी टिहरी, सी0 ओ0 ITBP, थानाध्यक्ष चंबा एल एस बुटोला और अन्य अधिकारी/कर्मचारी भाग लिया।