देश-दुनिया

सेना बंगाल इंजीनियर: ग्रुप दिवस एवं पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया

Please click to share News

खबर को सुनें

सेना बंगाल इंजीनियर: ग्रुप दिवस एवं पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया

लखनऊ, 08 नवंबर 2019

बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेन्टर का 217वाॅं ग्रुप दिवस एवं 54वाॅं पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया

पांच से आठ नवंबर तक बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेन्टर, रूड़की द्वारा अपना 217वाॅं ग्रुप दिवस एवं 54वाॅं पुनर्मिलन समारोह-पूर्वक मनाया गया। समारोह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस चार दिवसीय समारोह में देशभर से 189 सैन्यधिकारियों सहित 362 जूनियर कमिशंड अधिकारी एवं 5689 जवान शामिल हुए। समारोह के आयोजन का उद्देश्य रेजिमेन्टल गौरव को बढ़ाना तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं युवा सैनिकों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करना था।

चार दिवसीय इस समारोह में बोर्डर रोड के महानिदेशक, बंगाल सैपर्स, मिलिट्री सर्वे एवं बोर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कर्नल कमांडेंट ले0 जनरल हरपाल सिंह में उपस्थित थे।  उन्होंने बंगाल सैपर्स के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल सैपर्स ने सदैव अपनी वीरता एवं बहादुरी का परिचय देते हुए कई वीरता एवं सराहनीय पदक हासिल किये हैं। कमांडेंट ने आशा व्यक्त की कि बंगाल सैपर्स भविष्य में भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभायेगा। साथ ही उन्होंने सेन्टर के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गौरवशाली शौर्य को अपनाते हुए एक मजबूत नींव रखने के लिए उनकी प्रसंशा की।

समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए

रस्मी परेड आयोजित

समारोह में 8 नवंबर 2019 को एक ग्रुप दिवस रस्मी परेड आयोजित की गई। रस्मी परेड की समीक्षा मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आई एस घुमन ने की। आई एस घुमन ने अपने संबोधन में विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों में ग्रुप के योगदान एवं भूमिका की सराहना की और कहा कि ग्रुप ने अपनी वीरता एवं प्रराक्रम का परिचय देते हुए 80 बैटल ऑनर तथा 11 थियेटर ऑनर्स अर्जित किये हैं।  साथ ही राष्ट्र निर्माण, परमाणु परीक्षण एवं आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में बंगाल सैपर्स की भूमिका की प्रसंशा भी की। ले0 जनरल घुमन ने बंगाल सैपर्स द्वारा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 11 अर्जुन अवार्ड हासिल करने की प्रशंसा की एवं साहसिक गतिविधियों में अहम योगदान को बड़ी उपलब्धि बताते हुए सराहना की। उन्होंने बंगाल सैपर्स के सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों तथा जवानों को भविष्य में अपने कठोर परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेन्टर की उच्च परंपराओं को बनाये रखने का आह्वान किया। 

स्काई डाइविंग, पैरामोटर डिस्प्ले, खुखरी नृत्य

इस समारोह के दौरान रूड़की सैन्य स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें स्काई डाइविंग, पैरामोटर डिस्प्ले, मोटर सायकिल टीम टोरनाडोज द्वारा साहसिक प्रदर्शन, गटका का प्रदर्शन, खुखरी नृत्य एवं बैंड डिस्प्ले शामिल हैं।  इस दौरान अपनी वीरता का प्रदर्शन करने वाले जाबांज शहीद जवानों की याद में भी आयोजित किये गये । इस दौरान वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!