Ad Image

मांगो को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघों का धरना

मांगो को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघों का धरना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 मार्च । उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में जल निगम और जल संस्थान के कर्मचारी संघों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर राजकीयकरण की मुख्य मांग के साथ धरना दिया।

धरने में उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री श्री रमेश बिनजोला जी की अध्यक्षता में विकास नगर, सहसपुर, डोईवाला, रनिपोख्रिरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, वाटर बॉक्स, धर्मपुर अनुरक्षण खंड देहरादून के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही, जल निगम के सभी कर्मचारी पेंसनर्स भी धरने में शामिल थे। सभी कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांग के लिए धरना दिया और उत्तराखंड सरकार/शासन से कर्मचारियों के बेतन और पेंशन का भुगतान के आदेश की मांग की।

धरने में अनेक प्रमुख कर्मचारी जैसे कि आनंद राजपूत, श्याम सिंह नेगी, कुलदीप सेनी, भूपेंद्र, निशु, रामेश्वर डोभाल, संजय नेगी, मेहर, डाला राम, मनीराम ब्यास, रामचंद्र सेमवाल, धन सिंह चौहान, चतर सिंह, राजेंद्र बिस्ट, जीवानन्द भट, संदीप मल्होत्रा, सम्पूर्ण, प्रेम सिंह नेगी, धूम सिंह, आशीष, आदि उपस्थित थे।

धरने के बाद, यदि आचार संहिता से पूर्व ट्रेजरी से बेतन भुक्तान के आदेश नहीं होते तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories