Ad Image

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को किया  ब्रीफ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्षता और शांतिपूर्णता से सम्पन्न कराने के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी द्वारा आज हिमाचल और दिल्ली से प्राप्त होमगार्ड को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में ब्रीफ किया गया।

लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के परिपेक्ष्य में जनपद को प्राप्त फोर्स को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर ब्रीफ करते हुए उनके रूकने, परिवहन के साधनों व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व उनका समाधान किया गया।
स्ट्रांग रुम व मतदान के दिन क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर किस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है के संबंध में विधिवत रुप से ब्रीफ करते हुए चुनाव आयोग द्धारा जारी गाईडलाइन/दिशा-निर्देशों का अक्षरश: कडाई से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशील बूथों पर तैनात पुलिस बल को चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया की अपने अधीनस्थ कर्मगणों को भलीभांति ब्रीफ कर लें कि चुनाव ड्यूटी के दौरान अपने आचरण एवं व्यवहार इस प्रकार का रखें जिससे आम जनमानस को निर्भीक होकर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories