दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं को 8 से 10 अप्रैल तक घर-घर जाकर कराया जाएगा मतदान
टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पोलिंग एजेंट नामित करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को गरिमामय और पारदर्शी बनाना है।
जनपद टिहरी क्षेत्र में 06 विधान सभा क्षेत्रों के लिए एक रूट प्लान तैयार किया गया है। इस योजना के अनुसार, 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियां घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराएंगी। जनपद में पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 760 मतदाता होंगे।
विधान सभा 09-घनसाली के लिए 18 पोलिंग पार्टियां 08 अप्रैल, 2024 को, 18 पार्टियां 09 अप्रैल को तथा 03 पार्टियां 10 अप्रैल, 2024 को रूट प्लान के अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराएंगी। इसी तरह, विधान सभा 10-देवप्रयाग, 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी, और 14-धनोल्टी के लिए भी मतदान प्रक्रिया का व्यवस्थित आयोजन किया गया है।