उत्तराखंडविविध न्यूज़

भारतीय वायु सेना का एडवेंचर अभियान गंगा नदी पर शुरू, पर्यटन और युवा प्रेरणा को मिलेगा बढ़ावा

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली, 28 नवंबर 2024: भारतीय वायु सेना ने एडवेंचर गतिविधियों के अपने नियमित कार्यक्रम के तहत बुधवार को चमोली के अलकनंदा नदी घाट से ऋषिकेश तक एक विशेष व्हाइट वॉटर राफ्टिंग अभियान की शुरुआत की। एयरफोर्स हेडक्वार्टर एडवेंचर सेल, दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान का नेतृत्व विंग कमांडर विजय भट्ट कर रहे हैं। अभियान में 14 वायु सैनिकों और 2 गाइडों का दल शामिल है, जो 3 दिसंबर को ऋषिकेश पहुंचेगा।

विंग कमांडर विजय भट्ट ने बताया कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य वायु सैनिकों को रोमांचक गतिविधियों का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा, “ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलता है। गंगा नदी जैसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर प्रशिक्षण से सैनिकों की मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है।” इससे पहले वायु सेना ने लेह और गंगा नदी पर भी ऐसे अभियानों का सफल आयोजन किया है।

अभियान के गाइड विवेक नेगी ने बताया कि चमोली घाट से प्रारंभ यह अभियान प्रतिदिन लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस दौरान वायु सैनिकों को रेस्क्यू तकनीक, पैडलिंग, और दूसरों की सहायता करने जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह एक्सपीडिशन स्थानीय युवाओं को प्रेरित करेगा और उन्हें पर्यटन व एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की ओर आकर्षित करेगा।”

गंगा नदी को व्हाइट वॉटर राफ्टिंग के लिए दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण नदियों में से एक माना जाता है। यह अभियान न केवल वायु सैनिकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और रोजगार को भी नई ऊंचाई देगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!