टिहरी गढ़वाल में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम किये जा रहे आयोजित
टिहरी गढ़वाल 12 अप्रैल। जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभागों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी/समन्वयक स्वीप, टिहरी गढ़वाल एस. पी. सेमवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में अब तक 305 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, 21 सहायता प्राप्त एवं 31 मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित किए गए, जिनमें 23 हजार छात्र-छात्राओं (कक्षा 09 से 12 तक) को स्वीप गतिविधियों से जोड़ा गया। मतदाता साक्षरता क्लब में पोस्टर डिजाइन, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, मेंहदी, व्याख्यान प्रतियोगिता एवं भारत अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र एवं निर्वाचन प्रबन्धन संस्थान द्वारा तैयार खेल प्रदर्शित किए गए। इस दौरान लगभग 07 हजार पोस्टर एवं 850 स्लोगन विकसित किए गए।
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2024 को राज्य स्तरीय आयोजन में गांधी पार्क में स्टॉल लगाया गया एवं रा.बा.इ.का. नरेन्द्रनगर की शिक्षिकाओं द्वारा रचित एवं नृत्य निर्देशित स्वीप लोकगीत का बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। स्कूलों में तैयार पोस्टर बूथ लेवल पर जन-सामान्य हेतु प्रदर्शित किए गए।
श्री सेमवाल ने बताया कि रा.इ.का. धद्दी घंडियाल के शिक्षक संदीप रावत द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध मतदाता जागरूकता वीडियो, जिसमें बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, लॉन्च किया गया। निर्वाचन की तिथि तक जिले के एक लाख परिवारों तक माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के बच्चों द्वारा सम्पर्क कर मतदान की शपथ दिलाने का कार्यक्रम विकसित किया गया। सभी 963 बूथों पर 9630 बूथ अवरनेस ग्रुप सदस्यों द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।