Ad Image

मां अन्नपूर्णा मेला तुनगी पट्टी भरपूर मेले के साथ ही गढ़वाल में वैशाख माह में होने वाले (थौल) मेलों का समापन

मां अन्नपूर्णा मेला तुनगी पट्टी भरपूर मेले के साथ ही गढ़वाल में वैशाख माह में होने वाले (थौल) मेलों का समापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 मई 2024। मां अन्नपूर्णा मेला तुनगी पट्टी भरपूर, देवप्रयाग के मेले के साथ गढ़वाल में वैशाख माह में होने वाले (थोल) मेलों का समापन हुआ। देवप्रयाग के निकटवर्ती गांव तुनगी पट्टी भरपूर में वैशाख माह के अंत में मां अन्नपूर्णा मेला लगता है। मेले में देवप्रयाग के निकटवर्ती लगभग 15 गांवो से लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, मेले के एक दिन पहले रात को मां भगवती का जागरण (मंडान )होता है,उस दिन भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं।

इस मेले की स्थापना 1978 में तुनगी गांव के मौरीशीदार भारती सिंह के आग्रह पर प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य व विद्वान आचार्य चक्रधर जोशी द्वारा इस मेले की नींव रखी गई । इस परंपरा को वर्तमान में भारती सिंह के सुपौत्र विनोद सिंह रावत द्वारा निभाया जाता है। पुरोहित सुनील पांडे के अनुसार गढ़वाल में (थोल) मेले एक प्राचीन संस्कृति है, इस परंपरा संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories