Ad Image

मॉकड्रिल: यहां हुई बस दुर्घटना तो यहां आया भूकम्प, आपदा प्रबंधन की टीमें रवाना

मॉकड्रिल: यहां हुई बस दुर्घटना तो यहां आया भूकम्प, आपदा प्रबंधन की टीमें रवाना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 मई । आज चारधाम यात्रा आपदा प्रबंधन से संबंधित राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न जनपदों में विभिन्न घटनाओं का सेनेरियो घटित होना दर्शाया जा रहा है।टिहरी जिले में तीन स्थानों चम्बा, स्यांसु और मूल्यागांव में मॉकड्रिल किया जा रहा है।

मुल्यागांव देवप्रयाग में बस दुर्घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई है। पुलिस, 02 एम्बुलेंस व 108 मेडिकल टीम, एसडीआरएफ, जलसंस्थान का टैंकर, तहसील देवप्रयाग/ कीर्तिनगर की टीम दुर्घटनास्थल के लिए स्टेजिंग एरिया (तहसील देवप्रयाग) से रवाना हो गये हैं।

वहीं आज प्रातः समय 10.10 बजे डीईओसी टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-94 चम्बा-उत्तरकशी के स्थान-चम्बा धनौला पैट्रोल पम्प (किमी 60) में 7.4 तीव्रता के भूकम्प की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक बिल्डिंग के जमीं दोज होने की खबर मिली। इस संबंध में ऑब्जर्वर (एनडीआरएफ) अमीर चन्द द्वारा डीएम/एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना चंबा को सूचना भेजी गई। स्टेजिंग ऐरिया-पुलिस लाईन चम्बा के मैदान में समस्त उपलब्ध संसाधनों सहित आईआरएस /खोज बचाओ टीम एकत्रित हुई। इंसिडेंट कमाण्डर द्वारा उपस्थित खोज-बचाव टीमों को घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर टीमों/ टीम लीडरों को मय एनडीआरएफ/रेस्क्यू टीम/एम्बुलेंस/जेसीबी/फायर टेण्डर / विद्युत / जल संस्थान को रवाना किया गया। स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन चंबा से ऑब्जर्वर (एनडीआरएफ) अमीर चन्द ने बताया कि 06 घायलों को मौके पर फर्स्ट एड देने के उपरान्त 108/एम्बुलेंस द्वारा सा.स्वा. केन्द्र चम्बा भेजा गया। जबकि उपर की बिल्डिंग में टीन के अंदर फंसे व्यक्ति को कटर के माध्यम से टीन को काटकर बाहर निकाल कर फर्स्ट एड देने के बाद सा. स्वा. केंद्र चंबा भेजा गया। इसके साथ 2 अन्य घायलों को भी फर्स्ट एड देकर सा. स्वा. केंद्र चंबा भेजा गया।

मौके पर पुलिस टीम द्वारा यातायात को नियंत्रित किया गया। टीम कमांडर द्वारा घटनास्थल पर सेफ्टी जोन बनवाकर रैंकिंग की गई तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल खोज-बचाव कार्य कर मलबे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया।

एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सभी टीमें पहुंच गई हैं। जेसीबी और एक एम्बुलेंस और दुर्घटना स्थल पर है एसडीआरएफ द्वारा खोज एवं बचाव शुरू किया गया।

अभी अभी राष्ट्रीय राजमार्ग-94 चम्बा-उत्तरकाशी के स्थान-स्यांसू (किमी 110) में भूस्खलन की सूचना मिली है। जेसीबी मौके पर।

( कृपया ध्यान दें कि यह केवल मॉक ड्रिल अभ्यास है, कोई सच्ची ख़बर नहीं है )


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories