राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में सत्र 2024-25 के लिए संबद्धता विस्तारण हेतु टीम ने किया निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में सत्र 2024-25 के लिए संबद्धता विस्तारण हेतु टीम ने किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में सत्र 2024-25 की संबद्धता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम ने महाविद्यालय में संचालित 7 विषयों की संबद्धता हेतु निरीक्षण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह एवं संबद्धता विस्तारण की नोडल श्रीमती मीना जी ने निरीक्षण दल का महाविद्यालय में स्वागत किया।

निरीक्षण दल के समन्वयक डॉ. पी.के. सिंह, शिक्षाशास्त्र विभाग के ऋषिकेश कैंपस से डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, अंग्रेजी विभाग से डॉ. पारुल मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. हर्ष सिंह नेगी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी), प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली डॉ. शशी बाला वर्मा, एवं पीडब्ल्यूडी विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता श्री साहब सिंह सैनी उपस्थित थे।

निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, पुस्तकालय, शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, एवं कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण दल ने अपनी आख्या विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दी है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. सीमा पाण्डे, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. अनुराधा राणा, डॉ. आरती अरोड़ा, कार्यालय से श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु. मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक, हितेश आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories